डाइरेक्ट टैक्स कलेक्शन 24 फीसदी बढ़कर 15.67 लाख करोड़ हुआ

0
232

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में 10 फरवरी तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि करदाताओं को रिफंड करने के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है।

इसमें 18.40 फीसदी की वृद्धि रही है। यह सुधारित अनुमान का 79 फीसदी है। चालू वित्त वर्ष में सुधारित अनुमान 16.50 लाख करोड़ रुपये का रहा है, जबकि बजट अनुमान 14.20 लाख करोड़ रुपये रहा है।

केद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि 2021-22 के 14.08 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में प्रत्यक्ष कर का राजस्व 17 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल, 2022 से 10 फरवरी, 2023 तक कॉरपोरेट आय टैक्स (सीआईटी) और पर्सनल इनकम टैक्स (पीआईटी) संग्रह 19.33 फीसदी और 29.63 फीसदी बढ़ा है। रिफंड के बाद सीआईटी 15.84 फीसदी और पीआईटी 21.23 फीसदी बढ़ा है। सीबीडीटी ने बताया कि इस दौरान करदाताओं को कुल 2.69 लाख करोड़ रुपये रिफंड किया गया है। यह एक साल पहले की तुलना में 61.58 फीसदी अधिक है।

सुकन्या समृद्धि: इंडिया पोस्ट ने महज दो दिन में देशभर के एक लाख पोस्ट ऑफिसों में सुकन्या समृद्धि योजना के 10.90 लाख नए खाते खोले हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभाग ने लक्ष्य तो 7.5 लाख नए खाते का रखा था, मगर 3.4 लाख खाते अधिक खुले। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इसे ‘देश की बेटियों के भविष्य को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत भेंट’ बताया।