बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिरावट के साथ 58787 एवं निफ्टी 17511 पर बंद

0
302

मुंबई। शेयर बाजार में जारी तीन दिनों की लगातार तेजी का दौर शुक्रवार को थम गया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और कारोबार के अंत तक इस गिरावट से उबर नहीं सका।

बीएसई का सेंसेक्स जहां 20.46 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी मामूली 5.55 अंक या 0.03 फीसदी टूटकर 17,511.30 के स्तर पर बंद हुआ। 

शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला था, तो एनएसई के निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान पर हुई थी। निफ्टी ने 36 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंत तक टूट गया था। 

गुरुवार को बढ़त पर बंद हुआ था कारोबार
बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को दिन भर के कारोबार के बाद अंत में 157.45 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 47.10 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ था।