जोधपुर। आज गुवार आमदनी कल से भी कमजोर रही। गुवार आमदनी को देखकर लगता है गुवार का ऑफ सीजन चल रहा है। इतनी आमदनी तो ऑफ सीजन में आती थी, जो अब पीक सीजन में आ रही है। यह ताज्जुब की बात नहीं। गंगानगर जिले का उतारा पिछले साल से 1 क्विटल प्रति बीघा कम आ रहा है। इसका अनुमान बाजार में आ रही ढेरियों के मालिक किसानों के साथ संवाद के बाद लिखा है। एक तो व्यापारिक संवाद किसान के साथ फोन पर होता है, एक ढेरी आने के साथ किसान के साथ बातचीत के बाद पता लगता है ।
यही हाल हनुमानगढ और हरियाणा में भी हो रहा है आज के हिसाब से पता चला है वहा भी उतारा पिछले साल से कम है। आज हनुमानगढ जिले की मंडी नोहर मे भी नया गुवार आया, जहां पर अनुमान लगाया जा रहा था कि क्वालिटी अच्छी आयेगी। मगर ढाक के तीन पात वहां आज गुवार एक दम काला आया। सीकर जिले मे भी गुवार एक दम काला आ रहा है, जो की सबसे बैल्ट है।सीकर जिले की सबसे बडी मंडी है लोसल वहां कुछ दिनों से गुवार नया आ रहा है।
लोसल मंडी के सबसे बडे व्यापारी ओम अग्रवाल और दलीप के अनुसार लोसल मंडी मे सबसे ज्यादा गुवार आता है। इस बार लोसल तहसील में किसानो की जो ढेरियां आ रही है उसका उतारा पिछले साल से बहुत कमजोर आ रहा है। उतारा 20 से 30 किलो प्रति बीघा का रहा है। आप समझ सकते हैं कि सीकर जिले में सबसे ज्यादा बरसात हुई थी, जिस क्षेत्र में यह हाल है, वहां गुवार कहां से होगा।
कुछ दिनो से राजस्थान के सबसे बडे बेल्ट जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर और बीकानेर जिले में यही बात सामने आयेगी। बाकी आज बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील मंडी में नया गुवार चालू हुआ है। वहां पर भी अगले हफ्ते रिपोर्ट आ जायेगी। आज पाऊडर प्लांट वालों की लिवाली कम बाकी अगला हफ्ता मजेदार रहेगा आमदनी में इस पार या उस पार कल आमदनी इससे भी कमजोर रहेगी ।