JEE एडवांस्ड-2021: 11 सितंबर से आवेदन, 229 परीक्षा केंद्र पर होगी

0
322

कोटा। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस्ड में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितम्बर से शुरू की जा रही है। यह परीक्षा 3 अक्टूबर को देश के 229 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे के बीच होगी। इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 IIT की लगभग 14 हजार 470 सीटों पर प्रवेश मिलता है।

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, पूर्व में जारी किए गए इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में देश में 217 परीक्षा केंद्र दिए गए थे। इसे अब बढ़ाकर 229 कर दिया गया है। JEE मेन परीक्षा के चारों सेशन द्वारा चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी JEE एडवान्स्ड परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित किए गए हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25000, ओबीसी के 67,500, एससी के 37,500 एवं एसटी के 18,750 विद्यार्थी शामिल हैं।

विदेशी नागरिक सीधे देंगे JEE एडवांस परीक्षा
आहूजा के अनुसार, विदेशी नागरिकता वाले विद्यार्थियों के लिए जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए जेईई-मेन देने की आवश्यकता भी नहीं है। इन्हें सीधे जेईई-एडवांस्ड देने का मौका दिया जाता है। इस वर्ष इन विद्यार्थियों को भारत के ही परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देनी होगी। आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। ये विद्यार्थी किसी भी आरक्षित श्रेणी में शामिल नहीं होते हैं। ये स्टूडेंट्स जेईई मेन द्वारा चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थियों के अतिरिक्त क्वालीफाई किए जाएंगे।

सार्क देशों के लिए 75 डॉलर और अन्य के लिए 150 डॉलर शुल्क
ऐसे विद्यार्थियों की जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर आईआईटी में प्रवेश की योग्यता इस वर्ष 12वीं पास ही रखी गई है। ऐसे विद्यार्थियों का जेईई-एडवांस्ड आवेदन के लिए शुल्क सार्क देशों के लिए 75 डॉलर तथा अन्य देशों के लिए 150 डॉलर रखा गया है। जेईई-मेन के आधार पर एडवांस्ड देने की पात्रता रखने वाले भारतीय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 से 16 सितम्बर के मध्य कराया जाएगा। जेईई-मेन 2021 का परिणाम 10 सितम्बर तक जारी किया जाएगा।