10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में लगा 1.38 लाख करोड़ का चूना

0
580

नई दिल्ली. बीते सप्ताह शेयर बाजारों में रही गिरावट के कारण बीएसई की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों के मार्केट कैप में 1.38 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। इस अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.36 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप में 50,239 करोड़ रुपए की कमी आई है। इस गिरावट के साथ रिलायंस का मार्केट कैप घटकर 13.10 लाख करोड़ रुपए रह गया है। इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 46,374 करोड़ रुपए की कमी आई है और यह घटकर 5,67,877.74 करोड़ रुपए रह गया है।

टीसीएस का मार्केट कैप 47 हजार करोड़ रुपए बढ़ा
बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैप में 47,054 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके साथ ही टीसीएस का मार्केट कैप बढ़कर 8.56 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। वहीं, इंफोसिस का मार्केट कैप 18,591 करोड़ रुपए बढ़कर 4.11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पर पहुंच गया। मार्केट कैप के लिहाज रिलायंस अभी भी टॉप कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टॉप-10 में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

मार्केट कैप के लिहाज से बीएसई की टॉप-10 कंपनियां

कंपनीएम-कैप में बदलावकुल एमकैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज-50,239.7813,10,323.21
एचडीएफसी बैंक-46,374.635,67,877.74
आईसीआईसीआई बैंक-22,631.742,24,659.85
एचडीएफसी-10,078.063,09,254.09
आईटीसी-6,815.122,38,660.74
भारती एयरटेल-2,700.53,02,701.60
टीसीएस47,054.918,56,463.05
इंफोसिस18,591.834,11,554.51
कोटक महिंद्रा बैंक3,481.722,70,600.52
एचयूएल740.115,19,931.93

नोट: सभी राशि करोड़ रुपए में है।