हरे निशान में बंद हुए बाजार, यस बैंक के शेयर 35 फीसदी उछले

846

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में पूरे काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निचले स्तर पर शेयरों में बढ़ोतरी हुई। यस बैंक और रिलायंस के शेयरों में दिनभर बढ़त जारी रही। बाजार बंद होने तक रिलायंस शेयर 3.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंउद हुए। वहीं यस बैं के शेयरों में 35 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। ऑटो सेक्टर में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, ऑयल, फार्मा सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। छोटी मझौली कंपनियों के इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज हुई। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से भी बिकवाली जारी रही।

आज शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 62.45 अंकों की बढ़त के साथ 35697.40 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 6.95 अंकों की बढ़त के साथ 10458.40 अंकों पर सपाट स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 45.40, बीएसई मिड-कैप 120.93 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 138.60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स दबाव के साथ बंद
सेक्टोरल इंडेक्स आज दबाव के साथ बंद हुआ है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 243.94, बीएसई आईटी 223.05, तेल और गैस 219.17, बीएसई हेल्थकेयर 148.54, बीएसई ऑटो 139.99, बीएसई मेटल 120.61, बीएसई पीएसयू 102.18 और बीएसई टेक 75.85 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज 69.74, बैंक निफ्टी 25.20, कैपिटल गुड्स 54.65 और बीएसई एफएमसीजी 21.79 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यस बैंक के शेयरों में 35 फीसदी का उछाल
यस बैंक के शेयरों में आज 35 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यस बैंक का शेयर बाज 28.80 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ है। वहीं रिलायंस के शेयरों में 3.60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 7.74 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 6.52 फीसदी, कोल इंडिया 6.36 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 4.09 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार किया है।

गिरावट वाले शेयरों में गेल इंडिया के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं टाटा स्टील 7.00 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। टाटा मोटर्स 6.43 फीसदी, इंडसइंड बैंक 5.49 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 4.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।