हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 36,500 के पार, निफ्टी में भी तेजी

0
729

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51.01 अंक यानी 0.14 फीसदी ऊपर 36538.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.10 फीसदी यानी 10.80 अंकों की बढ़त के साथ 10774.45 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, मारुति, रिलायंस के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं एम एंड एम, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, श्री सीमेंट, टाटा स्टील, ब्रिटानिया और वेदांता लिमिटेड के शेयर गिरावट पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक लाल निशान पर खुले। वहीं एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो और आईटी की शुरुआत बढ़त पर हुई। प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.12 बजे सेंसेक्स 173.07 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के बाद 36660.35 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 39.20 अंक यानी 0.36 फीसदी ऊपर 10802.85 के स्तर पर था।

बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 465.86 अंक ऊपर 36487.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.47 फीसदी बढ़कर 156.30 अंक ऊपर 10763.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। सेंसेक्स 299.02 अंक यानी 0.83 फीसदी ऊपर 36320.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.98 फीसदी यानी 103.90 अंकों की बढ़त के साथ 10711.25 के स्तर पर खुला था।