हरे निशान पर पर खुले बाजार, सेंसेक्स 63,400 के पार, निफ्टी 18,900 के करीब

67

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 18,850 अंकों के लेवल को पार कर गया है।

सेंसेक्स फिलहाल 68.62 अंकों यानी 0.11% की तेजी के साथ 63,454.08 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 21.15 (0.11%) अंक चढ़कर 18,847.15 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

शुरुआती कारोबार में 1,771 शेयरों में तेजी जबकि 588 शेयरों में कमजोरी सेंसेक्स में सोमवार को जहां 63,522.65 के लेवल कारोबार की शुरुआत हुई वहीं निफ्टी 18,869.20 के लेवल पर खुला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में 1,771 शेयरों में तेजी दिख रही है जबकि 588 शेयरों में कमजोरी है। 173 शेयर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करते दिख रहे हैं।