स्कोडा कुशाक का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

83

नई दिल्ली। स्कोडा कंपनी ने Kushaq Onyx Edition लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को 12.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट से ये गाड़ी 80 हजार रुपये से अधिक महंगी है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स –

लुक और डिजाइन: इस खास एडिशन की लुक और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें ग्रे ग्राफिक्स को जोड़ा है, जिसे आप सभी दरवाजों पर देख सकते हैं। वहीं बी पीलर पर आपको ‘Onyx’ लिखा हुआ मिल जाएगा, जिससे इस स्पेशल एडिशन की पहचान हो सकेगी। टायर देख कर भी आप इस एडिशन का पता लगा सकते हैं, जहां 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ नई प्लास्टिक कवर मिल जाएगी। फ्रंट ग्रिल के चारों तरफ क्रोम फिनिशिंग भी नजर आएगी।

केबिन: गाड़ी के अंदर बैठने के आपको बिल्कुल भी स्पेशल एडिशन का फील नहीं होगा। स्कोडा ने अन्य डिजाइन एलिमेंट के बीच ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सिल्वर डैशबोर्ड एलिमेंट्स के साथ रोटेशनल पैटर्न और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को बरकरार रखा है। स्कोडा केबिन में कुछ खास कर सकती थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।

फीचर्स: जहां तक ​​फीचर्स की बात है, स्कोडा कुशाक ओनिक्स एडिशन में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स, रूफ रेल्स, व्हील कवर, रियर वॉशर वाइपर, रियर डिफॉगर, रिमोट लॉकिंग, वायर्ड एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग मिलता है। इसके अलावा, माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रियर एसी वेंट के साथ कई एडवांस फीचर दिए जाते हैं।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, स्कोडा कुशाक को ग्लोबल एनकैप ने क्रैस टेस्ट रिपोर्ट में कुल 5 स्टार रेटिंग दी है। ये भारत की सेफेस्ट कारों में से एक है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में 2 एयरबैग, ESP, TPMS, ISOFIX पॉइंट और बहुत कुछ ऑफर किए जाते हैं।