सोना वायदा में गिरावट, लॉकडाउन का बाजार पर असर

579

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली। वायदा बाजार में चार सेशन में पहली बार आज दामों में कटौती हुई और सोना सस्‍ता हो गया। एमसीएक्‍स एक्‍सचेंज पर आज सुबह आगामी 5 जून, 2020 के लिए सोना 0.11 फीसद या 53 रुपये की गिरावट के साथ 46,657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंडिंग में था।

एक दिन पहले बुधवार को एमसीएक्‍स एक्‍सचेंज पर 5 जून, 2020 के लिए ही सोने की वायदा कीमतों ने 46 हज़ार 785 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेंडिंग की थी। 5 अगस्‍त, 2020 के सोने के वायदा दाम भी आज सुबह 0.04 फीसद अथवा 21 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार 850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंडिंग में था।

सोने की तरह ही चांदी के वायदा भावों में भी आज गिरावट देखी गई है। आज सुबह एमसीएक्‍स एक्‍सचेंज पर 5 मई, 2020 के लिए चांदी की वायदा कीमतें 0.62 फीसद या 271 रुपये की गिरावट के साथ 43 हज़ार 760 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंडिंग में थीं। इसके साथ ही 3 जुलाई, 2020 के लिए चांदी के वायदा दाम आज सुबह

0.57 फीसद या 256 रुपये की गिरावट के साथ 44 हज़ार 330 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंडिंग में थे। कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। इस क्रम में आज गुरुवार को भी देश में हाजिर सोने के बाजार बंद रहे।

इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरावट
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सुबह सोने के हाजिर दामों में गिरावट देखी गई। ब्‍लूमबर्ग के अनुसार आज सुबह वैश्विक स्‍तर पर सोने की हाजिर कीमतें 0.10 फीसद या 1.67 डॉलर की गिरावट के साथ 1 हजा़र 715.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंडिंग में थीं। दूसरी तरफ सोने की वायदा कीमतों में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बढ़त दर्ज की गई।

यह बढ़ता आज सुबह कॉमेक्स पर 0.24 फीसद या 4.20 डॉलर की तेज़ी के साथ 1744.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंडिंग में थीं। वैश्विक स्तर पर चांदी की हाजिर कीमत आज सुबह 0.57 फीसद अथवा 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 15.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंडिंग में थीं।

सोने व चांदी के अलावा अन्‍य धातुओं में तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में सोने व चांदी के अलावा अन्‍य मूल्‍यवान धातुओं में तेजी देखी गई। आज सुबह प्लेटिनम की हाजिर कीमत 0.63 फीसद अथवा 4.87 डॉलर की तेजी के साथ 782.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंडिंग में थीं। वैश्विक स्तर पर पैलेडियम की हाजिर कीमत 1.85 फीसद अथवा 40.37 डॉलर की बढ़त के साथ 2219.83 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंडिंग में थी।