सैमसंग Galaxy M42 5G और Galaxy A42 5G भारत में जल्द होंगे लॉन्च

0
463

नई दिल्ली।साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में दो नए 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन्स Samsung Galaxy M42 5G और Samsung Galaxy A42 5G हो सकते हैं। मायस्मार्टप्राइस के मुताबिक, हाल ही में दोनों स्मार्टफोन्स ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर दिखे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन डिवाइसेस को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हो चुका है। हालांकि गैलेक्सी एम42 5जी पूरी तरह नया डिवाइस है। BIS लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि तो नहीं हुई, हालांकि इनके मॉडल नंबर और डुअल सिम सपोर्ट का पता लगा है। सैमसंग गैलेक्सी M42 5G मॉडल नंबर SM-M426B/DS के साथ लिस्टेड था, जबकि सैमसंग गैलेक्सी A42 5G का मॉडल नंबर SM-A426B/DS है।

स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स
चूंकि गैलेक्सी ए42 5जी पहले ही अमेरिकी बाजार में पहले ही आ चुका है इसलिए इसके अधिकतर फीचर्स के बारे में हमें पता है। फोन में 6.6-इंच HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलता है। यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिला है।

गैलेक्सी A42 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं, महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी M42 5G को वाई-फाई एलायंस और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया था। इसमें बताया गया था कि यह फोन गैलेक्सी A42 5G का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। इसे नवंबर 2020 में 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। गैलेक्सी M42 5G भारत में लॉन्च होने के बाद 5G के साथ आने वाला पहला गैलेक्सी M-सीरीज फोन हो सकता है।