सैमसंग Galaxy A9 अब 6 हजार रुपये सस्ता, दाम 30,990 से शुरू

892

नई दिल्ली। Samsung अपने Galaxy S10 सीरीज के लॉन्च से पहले पुराने स्मार्टफोन्स की कीमतों को लगातार कम करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने Galaxy S9+ के तीनों वेरियंट की कीमतों को कम किया था। इसके अलावा कुछ दिन पहले कंपनी ने Galaxy A9 (2018) को भी बड़ा प्राइस कट दिया था। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) को पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था।

लॉन्च के वक्त गैलेक्सी ए9 के 6जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 36,990 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये थी। कंपनी की ऑफिशल साइट के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन को एक बार फिर से सस्ता कर दिया गया है। कम हुई कीमत के बाद गैलेक्सी ए9 (6जीबी) अब 30,990 रुपये व गैलेक्सी ए9 (8जीबी) अब 33,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

गैलेक्सी ए9 के फीचर व स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए9 ऐंड्रॉयड ऑरियो 8.0 ओएस पर काम करता है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ आने वाले इन दोनों फोन में 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यूजर्स अगर चाहें तो इस फोन की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन में 6.3 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। गैलेक्सी ए9 सैमसंग का पहला क्वैड (चार) कैमरे वाला फोन है। लेंस की अगर बात करें तो फोन के रियर में 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, डेप्थ इफेक्ट के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर दिया गया है।