सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज के फीचर्स लीक, होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप ToF सेंसर

0
724

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप Samsung Galaxy S20 सीरीज से जुड़े ढेरों लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं। रेंडर्स और कैमरा डीटेल्स के ऑनलाइन लीक होने के बाद इस सीरीज के डिवाइसेज के सभी स्पेसिफिकेशंस अब लीक हुए हैं। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सीरीज के सभी तीन स्मार्टफोन्स- Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप ToF सेंसर के साथ दिया जाएगा।

नया कैमरा सेटअप 8K विडियो 30fps पर शूट करेगा और इसमें 10x ऑप्टिकल जूम दिया जाएगा। नए फ्लैगशिप डिवाइसेज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा साथ ही नई Galaxy S20 सीरीज में डायनमिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। लेटेस्ट Galaxy S20 सीरीज के लीक्स MySmartPrice और टिप्सटर ईशान अग्रवाल की ओर से शेयर किए गए हैं। टिप्सटर का कहना है कि Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल 13 मार्च से शुरू हो सकती है और Galaxy Unpacked Event 11 फरवरी को होगा। सभी डिवाइसेज में AKG-ट्यून्ड डॉल्बी एटमॉस स्पीकर, 7nm इन-हाउस Exynos 990 चिपसेट और 128 जीबी बेस इंटरनल स्टोरेज स्पेस मिलेगा।

Samsung Galaxy S20 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
गैलेक्सी एस20 सीरीज का स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो सभी स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 10 आधारित सैमसंग के One UI 2.0 कस्टम स्किन के साथ आएंगे। Samsung Galaxy S20 Ultra इस सीरीज का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा और इसमें 6.9 इंच का WQHD+ डिस्प्ले (1440×3200 पिक्सल्स) डायनमिक AMOLED इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा।

108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर कस्टम इनहाउस ISOCELL सेंसर के साथ मिलेगा। साथ ही 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 48 एमपी का टेलिफोटो शूटर 10x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलेगा। फ्रंट पैनल पर 40 एमपी का सेल्फी कैमरा 4K 60fps विडियो कैप्चर सपॉर्ट के साथ दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी 5,000mAh की बैटरी देगी।

Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ के स्पेसिफिकेशंस
सीरीज के Galaxy S20 और Galaxy S20+ स्मार्टफोन्स में अंतर केवल डिस्प्ले साइट और बैटरी कैपिसिटी में हो सकता है। Galaxy S20 में 6.2 इंच का WQHD+ (1440×3200 पिक्सल्स) डायनमिक AMOLED इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा, वहीं Galaxy S20+ का डिस्प्ले इसी रेजॉलूशन और रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का होगा।

रिपोर्ट में सामने आया है कि Galaxy S20 में कंपनी 4,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ दे सकती है। इसके अलावा बड़ी स्क्रीन वाले Galaxy S20+ में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों डिवाइसेज में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया जाएगा। यह कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम, 30x डिजिटल जूम और 8k विडियो कैप्चर 30fps तक सपॉर्ट करेगा। सेल्फी के लिए फोन में 10 एमपी कैमरा मिल सकता है।