सेंसेक्स 629 उछल कर 62,500 के पार, निफ्टी 18,499 पर बंद

78

मुंबई। सेंसेक्स 629.07 अंक की तेजी के साथ 62,501.69 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 178.20 अंक उछलकर 18,499.35 अंक पर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बैंक और आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। रिलायंस के शेयरों में भी उछाल आया। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान इंडिया VIX में चार प्रतिशत की कमी आई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 629.07 अंक यानी 1.02 फीसदी मजबूत होकर 62,501.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,529.83 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,911.61 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 178.20 अंक यानी 0.97 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 18,499.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,508.55 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,333.15 तक आया।

टॉप 5 गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, सन फार्मा, HCL टेक, HUL, विप्रो सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.79 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और NTPC के शेयर आज नुकसान में रहे। सबसे ज्यादा नुकसान भारती एयरटेल के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.61 फीसदी तक गिर गए।