सेंसेक्स 556 अंक उछल कर 65,387 पर बंद, निफ्टी 19,400 के पार

106

मुंबई। Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। मंथली एक्सपायरी के दिन गिरावट के बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी और प्रमुख इंडेक्स में तेजी आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 555.75 (0.85%) मजबूत होकर 65,387.16 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी सूचकांक 181.50 (0.94%) अंकों की बढ़त के साथ 19,435.30 पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.74 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 312.33 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बाजार में बुल्स के बीच जोश दिखा। बीएसई में करीब 2,183 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 1,486 में गिरावट रही जबकि 117 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, मारुति, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, नेस्ले और L&T के शेयर टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के गेनर और लूजर
एनटीपीसी, ओएनजीसी, JSW स्टील, टाटा स्टील, मारुति सुजुकि, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक के शेयरों टॉप गेनर रहे। वहीं सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, सन फार्मा, डीविस लैब, लार्रसन और एचयूएल टॉप लूजर रहे।

विदेशी बाजारों का हाल
यूरोप में, ब्रिटेन का एफटीएसई 100 बढ़ा, फ्रांस का सीएसी 40 लगभग 0.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि जर्मनी का डीएएक्स में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी वायदा में बढ़त ने सकारात्मक धारणा का समर्थन किया। डॉव फ्यूचर्स 0.3 फीसदी और एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.2 फीसदी ऊपर थे। एशियाई बाजारों में, जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.3 प्रतिशत बढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 0.4 ​​प्रतिशत बढ़ा।