सेंसेक्स 416 अंक लुढ़क कर 41,528 पर बंद, निफ्टी भी टूटा

0
736

मुंबई। शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक 42263 के रेकॉर्ड हाई पर खुलने के बाद 416 अंकों की भारी गिरावट के साथ 41,528 पर बंद हुआ तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 12,230 पर बंद हुआ।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में कारोबारी की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई, सेंसेक्स 42200 अंकों के पार खुला, लेकिन शुरुआती घंटे ही बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। सुबह 10 बजे बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक नीचे 41,869.66 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी 3.15 अंक गिरकर 12,352.35 पर ट्रेड करता दिखाई दिया था।

बाजार खुलने का स्तर
सोमवार को सेंसेक्स 318 अंकों की तेजी के साथ 42263 पर और एनएसई निफ्टी 78 अंकों की तेजी के साथ 12430 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर शेयर उछाल के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

शेयरों की चाल
सुबह 10 बजे सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी दिखाई दे रही थी उनमें पावरग्रिड, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी प्रमुख रहे। वहीं, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टीसीएस, रिलायंस एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी की बात की जाए तो यहां जिन शेयरों में सुबह 10 बजे तेजी देखने को मिली उनमें भारती एयरटेल, डॉ. रेड्डी, रिलायंस, ग्रासिम, सन फार्मा प्रमुख 5 रहे और गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे इन्फअराटेल, इंडसइंड बैंक, गेल, वेदांता लिमिडेट, बीपीसीएल रहे।