सेंसेक्स 415 अंक उछल कर 60 हजार के पार, निफ्टी 17,711 पर

80

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 415.49 अंकों की बढ़त के साथ 60,224.46 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी भी 117.10 अंक उछलकर 17,711.45 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार बीते दो दिनों के कारोबारी सेशन में दलाल स्ट्रीट के निवेशकों की संपत्ति में छह लाख करोड़ का इजाफा हुआ है। इस दौरान सेंसेक्स लगभग 1600 अंकों तक उछला और एक बार फिर से 60 हजार के आंकड़े को पार कर गया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में IT, ऑटो, तेल और गैस तथा बिजली के शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के शेयरों में 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप 5 लूजर्स रहे।