सेंसेक्स 415 अंक उछल कर 41,309 के पार, निफ्टी 125 अंक चढ़ा

0
685

मुंबई। पिछले चार सत्रों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज खरीदारी हो रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 41,309.67 पर पहुंच गया। निफ्टी में 126 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,118.90 का उच्च स्तर छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। नेस्ले के शेयर में 2% तेजी आई। एनटीपीसी में 1.7% बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.5-1.5 फीसदी चढ़े।

ओएनजीसी के शेयर में 0.6% बढ़त
बजाज फाइनेंस 1.4% और कोटक बैंक 1% ऊपर आ गया। एचडीएफसी में 0.9% और एचसीएल टेक में 0.7% तेजी आई। ओएनजीसी और टाइटन के शेयरों में 0.6-0.6 फीसदी बढ़त देखी गई।

मारुति के शेयर में 0.3% गिरावट
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक का शेयर 1.2% लुढ़क गया। एशियन पेंट्स में 0.4% नुकसान देखा गया। मारुति में 0.3% और सन फार्मा में 0.2% गिरावट आ गई।