सेंसेक्स 220 अंकों की बढ़त के साथ 60 हजार के पार, निफ्टी 17,700 के ऊपर

0
155

मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई । फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 219.59 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 60,066.10 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रह है।

वहीं निफ्टी 80.15 (0.45%) अंकों की बढ़त के साथ 17,704.20 अंकों के लेवल पर कारोबार करती दिख रही है। हफ्ते के दूसरी कारोबारी दिन बाजार में पीएसयू बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे अधिक मजबूती दिख रही है। एनएसई पर निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 1.5% की बढ़त के कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक, सनफार्मा, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एलएंडटी, टाइटन, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचयूएल, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, रिलायंस, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त के साथ खुले हैं।