सेंसेक्स 208 अंक उछल कर 34,650 पर खुला, निफ्टी 55.1 अंक मजबूत

0
712

मुंबई । शेयर बाजार ने गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 208.58 अंकों की तेजी के साथ 34,650.63 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 10,441.70 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई के 17 शेयरों में तेजी और 14 शेयरों में गिरावट देखी गई। बीएसई पर लार्सन एंड टूब्रो के शेयर में 5.63 फीसदी, यस बैंक में 2,52 फीसदी, टाटा मोटर्स लिमिटेड-डीवीआर में 2.45 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.85 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

तो विप्रो में 1,49 फीसदी, टीसीएस में 1.33 फीसदी, इन्फोसिस में 1.31 फीसदी, एनटीपीसी में 1.17 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 0.83 फीसदी की कमजोरी दिखी। 9.32 बजे बीएसई 71.53 अंकों की तेजी के साथ 34,513.58 पर कारोबार कर रहा था।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 33 शेयरों में लिवाली तो 17 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। एनएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में 8.59 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस लिमिटेड में 1.62 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2.61 फीसदी, यस बैंक में 2.23 फीसदी और इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन में 2.13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

वहीं विप्रो के शेयर में 1.72 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.68 फीसदी, टीसीएस में 1.51 फीसदी और इन्फोसिस में 1.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 9.32 बजे निफ्टी 6.55 फीसदी की तेजी के साथ 10,393.15 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 550.92 अंकों की तेजी के साथ 34,442.05 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 163.40 अंकों की बढ़त के साथ 10,350 पर बंद हुआ था।