सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 41,558 पर बंद, निफ्टी में सुधार

0
771

नई दिल्ली। शेयर बाजार में सोमवार को मिलाजुला रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट, तो निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 17.14 अंकों की गिरावट के साथ 41,558.00 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 14.80 अंकों की तेजी के साथ 12,260.60 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया टॉप गेनर
सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया में सर्वाधिक 1.47 फीसदी तेजी रही। हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाटा स्टील एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 0.99 फीसदी गिरावट रही।

ऑटो शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
बीएसई में ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक 1.36 फीसदी तेजी रही। प्रमुख ऑटो शेयरों में बीएसई पर टाटा मोटर्स 4.26 फीसदी, टीवीएस मोटर 3.00 फीसदी, आइशर मोटर और अशोक लेलैंड दो फीसदी से अधिक उछले। बीएसई में टेलीकॉम और मेटल सेक्टर भी एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर आईटी सेक्टर में सर्वाधिक 0.29 फीसदी गिरावट रही।