बाजार में बिकवाली शुरू, सेंसेक्स 253 अंक लुढ़का

0
1169

मुंबई। शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली शुरू हो गई है। यही कारण है कि कारोबार शुरू होने के 22 मिनट बाद ही बाजार लाल निशान में आ गए हैं। सुबह 10.20 बजे सेंसेक्स 253 अंकों की गिरावट के साथ 38,644 अंकों पर और निफ्टी 89 अंकों की गिरावट के साथ 11,507 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच एशियाई बाजार में तेजी का बदौलत शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 106 अंकों की तेजी के साथ 39,003 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 11,631 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 82 अंकों की तेजी के साथ 38,980 अंकों पर और निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 11,623 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

दोनों प्रमुख सूचकांकों के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली उनमें सेंसेक्स पर इन्फोसिस, कोटक बैंक, मारुति प्रमुख हैं। वहीं निफ्टी पर यस बैंक, इन्फोसिस , विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में रैलीज इंडिया लिमिटेड, हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड, सीजी पावर, आरकॉम, एसीसी सीमेंट में तेजी का माहौल है। निफ्टी में विप्रो, एचडीएफसी, जी एंटरटेनमेंट, ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में सियांट लिमिटेड, कॉक्स एंड किंग्स, एलएंडटी इंफोटेक लिमिटेड, ट्राइडेंट, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड में मंदी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, मारुति में मंदी का माहौल रहा।