सेंसेक्स 109 अंक बढ़कर 62,732 पर और निफ्टी 18,500 के पार

76

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई। लेकिन मजबूत जीडीपी डेटा, निरंतर विदेशी फंड प्रवाह और एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर आशावादी रुझान के बीच जल्द ही सकारात्मक क्षेत्र में व्यापार में वापस आ गया।

आज बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान में खुले हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 109.45 अंक बढ़कर 62,731.69 और निफ्टी 36.75 अंकों की तेजी के साथ 18,571.15 पर कारोबार कर रहा था। फ़िलहाल सेंसेक्स 77.56 अंक सुधर कर 62,699.80 अंक और निफ्टी 25.65 (0.14%) 18,560.05 अंक पर है।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स पैक से भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और बजाज फाइनेंसके शेयर गिरावट के साथ खुले हैं। एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ खुले हैं।

वैश्विक के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल का भाव कम रहा, जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को पूंजी बाजार में नेट खरीदार थे। इन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 3,405.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।