सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 49,231 करोड़ रुपये घटा

0
159

नई दिल्ली। देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह का संयुक्त रूप से मूल्यांकन पिछले सप्ताह 49,231.44 करोड़ रुपये कम हो गया जिसमें रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह BSE के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 159.18 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट रही।

HUL के अलावा भारती एयरटेल, ITC, ICICI बैंक, HDFC बैंक और HDFC भी बीते सप्ताह नुकसान उठाने वाली शीर्ष दस कंपनियों में शामिल रहीं। वहीं TCS, SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप बढ़ा है। इन चारों कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 35,840.35 करोड़ रुपये बढ़ा लेकिन वह अन्य छह कंपनियों को हुए कुल नुकसान से कम ही था।

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 15,918.48 करोड़ रुपये गिरकर 6,05,759.87 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का पूंजीकरण 12,540.63 करोड़ रुपये घटकर 4,29,474.82 करोड़ रुपये और ITC का मूल्यांकन 11,420.89 करोड़ रुपये घटकर 4,60,932.38 करोड़ रुपये रह गया।

ICICI बैंक 6,863.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,95,885.63 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। HDFC बैंक का पूंजीकरण 1,255 करोड़ रुपये घटकर 9,23,933.45 करोड़ रुपये और HDFC का मूल्यांकन 1,233.07 करोड़ रुपये घटकर 4,91,080 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी तरफ फायदे में रहने वाली कंपनियों में से TCS का मूल्यांकन 19,612.52 करोड़ रुपये बढ़कर 12,93,639.32 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 7,585.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,486.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसका मूल्याकंन 4,938.8 करोड़ रुपये बढ़कर 15,80,653.94 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का 3,703.11 करोड़ रुपये बढ़कर 6,76,638.36 करोड़ रुपये हो
गया।

सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर मौजूद है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ICICI बैंक, SBI, HDFC, ITC और भारती एयरटेल का स्थान रहा।