सीटीईटी आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन

70

नई दिल्ली। CTET 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई 2023 के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गयी है। जिन अभ्यर्थियों से एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो गयी है वे ऑनलाइन माध्यम से 2 जून तक उसमें सुधार कर सकते हैं।

उम्मीदवार आवेदन पत्र में करेक्शन सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र में करेक्शन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से 26 मई तक पूरी की गयी थी।

सीटीईटी 2023 आवेदन पत्र में करेक्शन करने के साथ ही उम्मीदवार एग्जाम सिटी सेंटर में भी बदलाव कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम सिटी में बदलाव पहले आयो पहले पायो के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्र में करेक्शन करने या एग्जाम सिटी में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप निर्धारित टैब में ही परिवर्तन कर सकते हैं।

सीटीईटी में आवेदन कर चुके उम्मीदवार केवल नाम, पिता और माता का नाम, पता, जन्म तिथि, पहचान प्रमाण, वर्ग एवं अन्य विवरणों में चेंज कर सकते हैं। इसके साथ आप परीक्षा शहर में भी चेंज कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

करेक्शन विंडो डायरेक्ट लिंक

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन जुलाई-अगस्त 2023 में प्रस्तावित है। एग्जाम से कुछ दिन पूर्ण सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। सभी आवेदक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मांगी गयी जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार परीक्षा के समय एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।