साल के आखिरी दिन सेंसेक्स ने लगाया 304 अंक का गोता, निफ्टी 12,200 से नीचे

0
685

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी , आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से साल 2019 के आखिरी दिन सेंसेक्स 304 अंक लुढ़क गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 304.26 अंक यानी 0.73 प्रतिशत गिरकर 41,253.74 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87.40 अंक यानी 0.71 प्रतिशत गिरकर 12,168.45 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 2.51 प्रतिशत की गिरावट आई। बजाज ऑटो , रिलायंस इंडस्ट्रीज , हीरो मोटोकॉर्प , इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा , एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर भी गिरे।

दूसरी तरफ, एनटीपीसी, सन फार्मा, ओएनजीसी, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही। विश्लेषकों ने कहा कि किसी बड़े आर्थिक कारक के अभाव में और शेयर विशेष में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। वैश्विक बाजार में, शंघाई 0.33 प्रतिशत बढ़कर जबकि हांगकांग 0.46 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। तोक्यो और सोल में छुट्टी की वजह से बाजार बंद रहा।