शेयर बाजार लाल निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में सुधार

0
852

मुंबई।शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत लाल निशान में हुई। सेंसेक्स करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ तो निफ्टी 10.950 के नीचे खुला। हालांकि, कुछ देर बाद ही बाजार में रिकवरी शुरू हो गई और सुबह करीब 9:35 पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.29 अंकों की तेजी के साथ 36,446 और निफ्टी 4.90 अंकों की तेजी के साथ 10,956 पर कारोबार कर रहा था।

गुरुवार को सेंसेक्स 52.66 अंकों की गिरावट के साथ 36,431.67 पर और निफ्टी 15.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,951.70 पर बंद हुआ था। सुबह करीब 9:35 बजे सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, एम&एम, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी आदि के शेयरों में तेजी दिखी तो एक्सिस बैंक, यस बैंक, पावर ग्रिड, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, एशियन पेंट, इन्फोसिस लिमिटेड के शेयरों में गिरावट दिखी।

निफ्टी पर एम&एम, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस के शेयर टॉप गेनर्स रहे तो आईओसी, इन्फोसिस लिमिटेड, टाइटन, एशियन पेंट्स, इन्फ्राटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही।