व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऐंड्रॉयड-iOS पर हुई Dark Mode की एंट्री

0
789

नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने ऐंड्रॉयड और iOS के सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड रोलआउट कर दिया है। पिछले कई महीनों से इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही थी। डार्क मोड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें चैटिंग के दौरान आंखों को परेशानी नहीं होती। इसके साथ ही डार्क मोड फोन के स्क्रीन से निकलने वाली लाइट को भी कम कर देता है, जिससे फोन की बैटरी भी कम खर्च होती है।

डार्क ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-वाइट कलर टेक्स्ट
डार्क मोड के बारे में वॉट्सऐप ने कहा, ‘टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि प्योर वाइट और ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन से आंखों को काफी जल्दी थकान हो जाती थी। इसीलिए अब आप वॉट्सऐप में खास डार्क ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-वाइट कलर देखेंगे जो न सिर्फ स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करता है बल्कि इससे कॉन्ट्रास्ट में भी काफी सुधार हुआ है। डार्क मोड में चैटिंग पहले के मुकाबले काफी बेहतर एक्सपीरियंस देगी।’

डार्क मोड को कर सकते हैं ऑन और ऑफ
डार्क मोड को यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से ऑन और ऑफ भी कर सकते हैं। डार्क मोड में ब्लैक बैक्राउंड पर डार्क ग्रे टेक्स्ट देखने को मिलता है। पहले वॉट्सऐप बैकग्राउंड वाइट और टेक्स्ट डार्क कलर के होते थे। वाइट बैकग्राउंड अंधरे कमरे में चैटिंग के दौरान यूजर्स को काफी परेशान करता था क्योंकि इससे काफी ज्यादा लाइट बाहर आती थी। डार्क मोड में ऐसा नहीं है। यह नाइट चैटिंग को बेहतर करता है। डार्क मोड के कारण फोन की स्क्रीन पिक्सल का कम इस्तेमाल करती है, जिससे फोन की बैटरी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता।

ऐसे करें ऐक्टिवेट
ऐं
ड्रॉयड 10 और iOS 13 यूजर्स डार्क मोड को डायरेक्ट सिस्टम सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर सकते हैं। वहीं, ऐंड्रॉयड 9 और उससे पुराने ओएस यूजर्स को वॉट्सऐप चैट्स में जाकर थीम ऑप्शन पर टैप करना है। इसके बाद यहां दिए गए डार्क फ्रॉम लाइट, डार्क या सिस्टम वाइड ऑप्शन को सिलेक्ट करें। सिस्टम वाइड ऑप्शन के ऑन होने पर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के डार्क थीम में होने पर वॉट्सऐप को भी ऑटोमैटिकली इसी थीम पर बाई डिफॉल्ट सेट कर देगा। बता दें कि, डार्क मोड के लिए सबसे जरूरी है कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन वाला है। अगर ऐसा नहीं है, तो आप इसे प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हैं।