वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट इस बार शनिवार को पेश किया जाएगा

910

नई दिल्ली।वित्त वर्ष 2020-21 का यूनियन बजट पहली फरवरी को आ सकता है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष भी 31 जनवरी को इकनॉमिक सर्वे जारी किया जाएगा और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। 2015-16 के बाद ऐसा पहली बार होगा कि शनिवार को बजट पेश किया जाएगा।

शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा, ‘परंपरा जारी रहेगी।’ जोशी से सवाल पूछा गया था कि इस बार 1 फरवरी को शनिवार पड़ रहा है तो परंपरा जारी रहेगी या फिर सरकार किसी और दिन बजट पेश करने पर विचार करेगी। बता दें कि मोदी सरकार ने ही फैसला किया था कि 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले फरवरी के आखिरी सप्ताह में बजट पेश किया जाता था।

अपने पहले कार्यकाल में ही मोदी सरकार ने बजट को लगभग एक महीना पहले पेश करने का फैसला किया। 2017-18 का बजट 1 फरवरी को पेश किया गया और इसके बाद यह परंपरा चली आ रही है।

फरवरी की शुरुआत में ही बजट पेश करने का उद्देश्य यह है कि 31 मार्च तक एक्सपेंडिचर से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। पहले रेल बजट और आम बजट को भी अलग-अलग पेश किया जाता था लेकिन अब दोनों एक साथ ही पेश किए जाते हैं।