वर्ष 2022 में 76 लाख रुपए तक जा सकती है बिटकॉइन की कीमत

0
430

मुंबई। वर्ष 2022 में बिटकॉइन की कीमत जल्द 100,000 (एक लाख डॉलर यानी करीब 76 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। ब्लूमबर्ग की क्रिप्टो आउटलुक रिपोर्ट ‘ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी 2022 आउटलुक’ के अनुसार बिटकॉइन 100,000 डॉलर की तरफ बढ़ रही है। कीमतों पर मांग और आपूर्ति का सीधा असर इस पर देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी, कनाडाई और यूरोपीय एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड और अल सल्वाडोर में वायदा कारोबार और कानूनी स्थिति बुल मार्केट की तरफ इशारा कर रही है।

बिटकॉइन ने इस साल की शुरुआत से अब तक लगभग 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटकॉइन नवंबर 2021 में $68000 से अधिक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी थी। वर्तमान में यह $47,000 पर कारोबार कर रही है। इसी तरह, दूसरे सबसे बड़े वर्चुअल टोकन, एथेरियम ने साल-दर-साल (YTD) में 400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है और अभी यह $3709 पर कारोबार कर रही है।

क्या बिटकॉइन और एथेरियम 2022 में इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे? कौन से अन्य क्रिप्टो अगले साल रैली का नेतृत्व कर सकते हैं? इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि घटती आपूर्ति के कारण दोनों क्रिप्टो में तेजी जारी रह सकती है। उदाहरण के लिए, केवल 21 मिलियन बिटकॉइन की ही माइनिंग संभव है और इसमें 18.77 मिलियन बिटकॉइन पहले से ही सर्कुलेशन में हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इथेरियम कुल प्रतिशत के रूप में आगे बढ़ रहा है, एक साल पहले यह करीब 10 प्रतिशत थी अब क्रिप्टो में इसका योगदान लगभग 20 प्रतिशत तक पहुंच गया है। अधिकांश क्रिप्टो डॉलर एथेरियम प्लेटफॉर्म पर ही काम करते हैं।