लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, निवेशकों को 52 हजार करोड़ का नुकसान

0
160

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 9.98 अंक (0.017%) की कमजोरी के साथ 60,105.50 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 18.45 अंक यानी 0.10% टूटकर 17,895.70 के लेवल पर बंद हुआ।

बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। वहीं एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो सेक्टर के इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

बुधवार के कारोबारी सेशन में उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बुधवार (11 जनवरी) को कम होकर 280.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 280.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बाजार में निवेशकों को करीब 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

30 शेयरों में 14 हरे निशान पर बंद हुए: सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर बुधवार के दिन तेजी के साथ बंद हुए। इस दौरान सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 1.70 फीसदी की तेजी दिखी। अल्ट्राटेक सीमेंट, लर्सन एंड टुब्रो, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी मजबूती दिखी। बुधवार के दिन एयरटेल के शेयरों में 3.37% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन , रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।

बाजार में नकारात्मक रुख कायम रहने की आशंका: एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार बुधवार के दिन पूरे सत्र के दौरान निफ्टी एक दायरे के भीतर कारोबार करता दिखा। बाजार की धारणा नकारात्मक बनी हुई है क्योंकि बेंचमार्क निफ्टी महत्वपूर्ण शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (50 ईएमए) से नीचे गिर गया है। दैनिक आरएसआई दैनिक समय सीमा पर मंदी के क्रॉसओवर में है, जो बाजार में सुस्ती के रुझान दे रहा है।अल्पावधि में, प्रवृत्ति बेयरिश बने रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ 18,000/18,250 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। निचले सिरे पर 17,800 पर सपोर्ट दिख रहा है।