रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, 448 अंक उछल कर 30750 पर हुआ बंद

791

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए है। सेंसेक्स ने जहां 448 अंक चढ़कर 30750 का स्तर छुआ वहीं निफ्टी भी 9505 पर जाकर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतअंतरारष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूती के संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फेड रिजर्व के बाद तेजी के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

बुधवार को फेडरल रिजर्व की मीटिंग के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। फेड रिजर्व की मीटिंग के मिनट्स के बाद एसएंडपी500 ने रिकॉर्ड हाई का स्तर छुआ। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 21012 के स्तर पर, एसएंडपी500 चौथाई फीसद की बढ़त के साथ 2404 के स्तर पर और नैस्डैक 0.40 फीसद की तेजी के साथ 6163 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। इसी तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला।

रुपया हुआ मजबूत
गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 19 पैसा मजबूत होकर 64.54 के स्तर पर खुला है। आपको बता दें कि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 64.73 के स्तर पर बंद हुआ था।