मार्च क्लोजिंग के 5 दिन बाद खुली रामगंज मंडी, कमजोर उठाव से धनिया स्थिर रहा

0
648

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक घटकर 12000 बोरी की रह गई। कारोबारी सूत्रों के अनुसार रामगंजमंडी मार्च क्लोजिंग के पांच दिन के अवकाश के उपरांत आज सुबह विधिवत गणपति पूजन के बाद खुल गई। आवक उम्मीद से काफी कम रही। बाजार शुरुआत में 50 से 100 रु की तेजी पर खुले थे, जो बाद में पुनः बंद भावों के समान बने दिखाई दिए।

बाजार सुबह जब खुले लेवाल अच्छे व जोश में भरे दिखाई दिए। जिससे बाजार में भी तेजी का रुख बनता दिखाई दिया। मुख्यतः अच्छे रंगदार क्वालिटी के मालो में तेजी देखी गई, लेकिन आज की नीलामी के आखिर में जाकर लेवाल व उनके जोश दोनों में कमी रही। जिससे धनिये के भाव आज बैगर किसी तेजी-मंदी पूर्ववत बंद हुए। धनिया का भाव पूर्व स्तर पर बना रहा। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे-

बादामी धनिया 6100/6300, चालू ईगल 6400/6700, बेस्ट ईगल धनिया 6800 /7100 स्कूटर धनिया 7200/7600 ग्रीन रंगदार 8000/15100 सोयाबीन 5800/6000 सरसो 5400/ 5590 चना 4600/4670 उड़द बेस्ट 5000/6800 कलौजी 17000/17800 रुपये प्रति क्विंटल।

गेहूं 1640 से 1840 मेथी 5200/5400 अलसी 5800/6000 ईसबगोल 8500/9000 मसूर 5500/5600 लहसुन 3500/6000 तारामीरा 4800/5000 ज्वार 4500/4800 रुपये प्रति क्विंटल।