जयपुर। वीआईपी नंबर अब आम आदमी की पहुंच से और दूर हाे गए हैं। परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबरों की कीमत में 600 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। वीआईपी नंबरों के शौकीन लोगों को भारी रकम चुकानी होगी। विभाग ने 6 महीने पहले आरटीओ राजेंद्र कुमार वर्मा की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।

अभी परिवहन विभाग की ओर से कार के लिए अधिकतम 1 लाख 1 हजार रुपए और दुपहिया के लिए 10 हजार रुपए का शुल्क लिया जाता है। यदि एक ही नम्बर को लेने के लिए आवेदकों की संख्या 1 से ज्यादा होती है तो नीलामी के जरिए नम्बर आवंटित किया जाता है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। लेकिन अब परिवहन विभाग ने वीआईपी नम्बर लेने के इच्छुक लोगों के लिए दरें बढ़ा दी हैं।

दरअसल अब आवेदक आगामी समय में खोली जाने वाली सीरीज के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। हालांकि प्रत्येक अग्रिम सीरीज में फीस की राशि 100 फीसदी बढ़ जाएगी। यानी वर्तमान में जिस सीरीज में राशि 1 लाख 1 हजार रुपए है, उससे अग्रिम सीरीज में नंबर प्राप्त करने के लिए 2 लाख 2 हजार रुपए चुकाने होंगे।

परिवहन विभाग ने 0001, 0003, 0005, 0007, 0009 और 0786 की दर में 6 गुना बढ़ोतरी की है। अभी इन सभी नम्बरों के लिए शुल्क है 1.01 लाख रुपए लगता था, लेकिन अब हर अग्रिम सीरीज में 1 लाख रुपए अधिक देने होंगे। अब प्रथम अग्रिम सीरीज में 2.02 लाख, दूसरी सीरीज में 3.03 लाख, तीसरी अग्रिम सीरीज में 4.04 लाख, चौथी सीरीज में 5.05 लाख, और पांचवी अग्रिम सीरीज में ये नंबर लेने के लिए 6.06 लाख रुपए लगेंगे।