राजस्थान / 49 नगर पालिकाओं के चुनाव 16 को, नतीजे 19 नवंबर को

968

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को प्रदेश के 49 नगर पालिकाओं के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिका के चुनाव भी होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई।

राज्य निर्वाचन अधिकारी पीएस मेहरा ने बताया कि नगर पालिका/नगर निगम के सदस्यों/ पार्षदों के चुनाव के लिए वोटिंग 16 नवंबर 2019 (शनिवार) को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। मतगणना 19 नवंबर (मंगलवार) को होगी।इसके बाद 26 नवंबर को महापौर/सभापति/अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित सदस्यों द्वारा वोटिंग होगी।

इसके लिए निर्वाचित सदस्यों/पार्षदों द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग समाप्त होने के साथ ही मतगणना शुरू हो जाएगी। देर शाम तक परिणाम आ जाएंगे। वहीं, उपमहापौर/उपाध्यक्ष पदों के लिए मतदान 27 नवंबर, बुधवार को होगा। इस दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा। मतदान की समय सीमा समाप्त होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी।