राजस्थान लोक सेवा आयोग की 2023 की परीक्षाओं की तिथि घोषित

0
202

जयपुर। RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2023 की परीक्षाएओं की तिथि जारी कर दी है। संरक्षण अधिकारी परीक्षा 2022, 28 जनवरी 2023 में होगी। जबकि वरिष्ठ शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) 29 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी।

इसी प्रकार हाॅस्पिटल केयर टेकर स्क्रीनिंग परीक्षा मेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग 10 फरवरी को आयोजित होगी। व्यवसायिक चिकित्सा स्क्रीनिंग परीक्षा 19 मार्च 2023 को होगी। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा शिक्षक परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को होगी। बता दें बेरोजगार अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षाओं की तिथि जारी करने की मांग कर रहे थे।

राजस्थान बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने इस संबंध में सरकार के उच्च अधिकारियों से कई बार वार्ता भी थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं की तिथि जारी नए वर्ष में अभ्यर्थियों को तैयारी करने का अवसर प्रदान कर दिया है।

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने सभी भर्ती एजेंसियों को तय समय पर परीक्षा शेड्यूल पूरा करे के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव ने सभी विभागकों के सचिवों और एसीएएस को अपने-अपने विभागों में लंबित भर्तियों को लेकर जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए थे।