यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन आज होगा जारी

281

नई दिल्ली। UPSC Civil Services Exam Notification 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आज सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स)- 2023 का नोटिफिकेशन जारी करेगा। IAS, IPS, IRS, IFS बनना चाह रहे युवा आज से ही www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 होगी। 28 मई 2023 को यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम होगा। सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2023 15 सितंबर से आयोजित की जाएगी और 5 दिनों तक चलेगी। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 से 9 लाख युवा बैठते हैं।

इधर, कोरोना के चलते यूपीएससी में अतिरिक्त मौका देने की मांग करने वाले कुछ अभ्यर्थियों को भी नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है। इन छात्रों का कहना है कि कोविड-19 से उपजी स्थिति ने राजधानी सहित देश में प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को सीधे प्रभावित किया था। जब एसएससी जीडी कांस्टेबल और अग्निपथ अग्निवीर भर्ती में आयु सीमा में छूट मिल रही है तो यूपीएससी क्यों नहीं दे सकता।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य बिंदु

  • इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा।
  • भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई 2023 को होगी।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

आयु सीमा: न्यूनतम आयु – 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।

प्रयासों की सीमा: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 32 वर्ष की आयु सीमा के साथ कुल 6 प्रयास मिलते हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक 9 प्रयास मिलते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 37 वर्ष की आयु तक असीमित संख्या में प्रयास मिलते हैं| यूपीएससी सिविल सेवा की चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के चरण होते हैं।