यात्री कृपया ध्यान दें, मथुरा में नान-इंटर लॉकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियां निरस्त

0
78

कोटा। अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मथुरा में नान-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियां प्रभावित होंगी। कई गाड़ियां निरस्त एवं कुछ गाडियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करलें।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल-मथुरा खण्ड पर यार्ड रिमाडलिंग को पूरा करने के उद्देश्य से मथुरा स्टेशन के नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है जिस कारण कोटा मंडल होकर जाने वाली कई गाड़ियाँ निरस्त एवं कुछ गाडियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है:-

प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

  1. गाड़ी संख्या 12283/12284 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, एर्नाकुलम से 16, 23, 30 जनवरी,2024 एवं 06 फरवरी को तथा वापसी में हजरत निजामुद्दीन से 13, 20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 12483/12484 कोच्चीवली-अमृतसर-कोच्चीवली एक्सप्रेस, कोच्चीवली से 17, 24, 31 जनवरी,2024 एवं 07 फरवरी को तथा वापसी में अमृतसर से 14, 21, 28 जनवरी एवं 04 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 22653/22654 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम से 13, 20, 27 जनवरी,2024 एवं 03 फरवरी को तथा वापसी में हजरत निजामुद्दीन से 15, 22, 29 जनवरी एवं 05 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 22655/22656 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, एर्नाकुलम से 10, 17, 24, 31 जनवरी,2024 को तथा वापसी में हजरत निजामुद्दीन से 12, 19, 26 जनवरी एवं 02 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 22659/22660 कोच्चीवली-योग की नगरी ऋषिकेश-कोच्चीवली एक्सप्रेस, कोच्चीवली से 12, 19, 26 जनवरी,2024 एवं 02 फरवरी को तथा वापसी में योग की नगरी ऋषिकेश से 15, 22, 29 जनवरी एवं 05 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल, गोरखपुर- से 12, 19, 26 जनवरी एवं 02 फरवरी को तथा वापसी में बांद्रा टर्मिनल से 13, 20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन की जाने वाली गाड़ियां

  1. गाड़ी संख्या 22659/22660 कोच्चीवली-योग की नगरी ऋषिकेश-कोच्चीवली एक्सप्रेस, बयाना-मेरठ सिटी के मध्य अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 29 दिसम्बर को कोच्चीवली से प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं 27 नवम्बर तथा 01 जनवरी,2024 को योग की नगरी ऋषिकेश प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय बयाना-आगरा फोर्ट-मितावली-खुर्जा होकर जाएगी।
  2. गाड़ी संख्या 12217/12218 कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी एवं 03 फरवरी,2024 कोच्चीवली से प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं 23, 27 दिसम्बर, 03, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी, 02 फरवरी,2024 को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन के बजाय सवाई माधोपुर-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर जाएगी।