मोशन एजुकेशन के 12 विद्यार्थियों का आईएनएमओ-2024 के लिए चयन 

49

कोटा। मोशन एजुकेशन (M0tion Education) के 12 विद्यार्थियों ने रीजनल मैथेमेटिकलओलंपियाड (Regional Mathematical Olympiad) क्वालीफाई किया है। आरएमओ में चयनित विद्यार्थियों को इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (Indian National Mathematical Olympiad) के लिए चुना जाता है।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि मोशन के अर्नव निगम, रोहन के चौधरी, साहिल रत्न, अतिन गुप्ता, कृषिव निझावन, सैयद अकसद, नयन अग्रवाल, सोहम अमित, सनातन प्रकाश, श्रेयश आनंद, अक्षत पांडे और लवकुमार ने आरएमओ-2023 क्वालिफाई किया है।

आरएमओ (RMO) या क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड देश में आयोजित गणित प्रतिभा खोज परीक्षा का दूसरा चरण है। इसका आयोजन होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन-(एचबीएससीई), मुंबई के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय समन्वयक द्वारा किया जाता है। परीक्षा अंग्रेजी/हिंदी या कभी-कभी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है।