मुनाफावसूली से सेंसेक्स 284 अंक टूटकर 63,239 पर, निफ्टी 18,800 से नीचे बंद

63

मुंबई। मुनाफावसूली से गुरुवार को शेयर बाजार कमजोर होकर लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 284.26 (-0.45%) अंक टूटकर 63,238.89 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 85.60 (-0.45%) अंक कमजोर होकर 18,771.25 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबारी सेशन के दौरान मेटल्स और मीडिया सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर पीएसयू बैंक इंडेक्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।

बता दें कि गुरुवार की सुबह सेंसेक्स अपने नए ऑल टाइम हाई 63,601.71 के स्तर पर खुला, हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली दिखने लगी और बाजार लाल निशान में आ गया और दिनभर की उठापटक के बाद लाल निशान पर ही बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुझान है, जबकि इंफोसिस, पावर ग्रिड, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयरों में गिरावट है।