भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को सराबोर कर दिया

220

कर्मयोगी सेवा संस्थान का चार दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव

कोटा। कर्मयोगी सेवा संस्थान के संयोजन में आयोजित चार दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव के तहत रविवार को नयापुरा पुलिया के नीचे काली माता मंदिर के प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण भार्गव थे।

इस दौरान शहर में कचरा पन्नी बीनकर एवं भिक्षा मांग कर गुजारा करने वाले परिवारों ने अपनी प्रतिभा से रूबरू कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 50 वर्षीय दिव्यांग मनोहर ने “मैं शायर तो नहीं, मगर ए हंसी…” गीत की प्रस्तुति दी। जिस पर दर्शकों ने नगद राशि एवं जोरदार तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया। इसके बाद 8 साल की उम्र से ही शहर में कचरा पन्नी बीनकर गुजारा कर रहे 30 वर्षीय गणेश मराठा ने “सारे शिकवे गिले भुला के कहो जो भी कहना है मुस्कुरा के कहो…” गीत पर दर्शकों की जमकर दाद बटोरी।

वहीं 45 से भी अधिक देशों में अपना कार्यक्रम दे चुके अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार संजय कुमार और अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने कठपुतली के माध्यम से गणेश वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पूनम काबरा, भावना राव, कोमल राजपूत ने राजस्थानी गीत प्रस्तुत कर बच्चों का मनोरंजन किया।

गायक कलाकार किशन मुद्गल ने लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज में गीत प्रस्तुत किए। कचरा पन्नी बीनने वाले बच्चों में संगीता, अबरार, समीर, पूजा, आरती, सुदामा द्वारा बहुत ही आकर्षक डांस की प्रस्तुति दी गई। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों एवं कलाकारों का कोटा उत्तर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मीनारायण गर्ग, हेमंत सिंह, इंतकाल इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू भाई वारसी ने आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।संचालन हास्य कलाकार जूनियर अन्नू कपूर इकबाल मंसूरी द्वारा किया गया।

121 जरूरतमंदों को बांटी साड़ी
इस दौरान संस्थान के मुख्यालय नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड के कॉर्नर पर 121 गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया। प्रत्येक महिला को संस्थान की संयोजिका अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने सुहाग चूड़ा, श्रृंगार सामग्री एवं ढाई सौ ग्राम तिल्ली के लड्डू का वितरण किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्म योगी रावण सरकार द्वारा सभी महिलाओं को तिल्ली के लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।

वैद्य दाऊदयाल जोशी की पुण्यतिथि पर आज रक्तदान शिविर
कोटा। वैद्य दाऊदयाल जोशी 25वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को सीएडी स्थित दाऊदयाल जोशी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। वैद्य दाऊदयाल जोशी स्मृति संस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र खींची ने बताया कि सभा के दौरान पूर्व सांसद दाऊदयाल जोशी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा।