भारत में लॉन्च हुई Honda CB300R बाइक, कीमत 2.41 लाख रुपये

0
1623

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारत में Honda CB300R लॉन्च कर दी है। दिल्ली में Honda CB300R की एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये है। होंडा ने इस बाइक के लिए जनवरी 2019 में बुकिंग शुरू कर दी गई थी। इसकी बुकिंग 5,000 रुपये के अमाउंट से हो रही थी। कंपनी के मुताबिक इस बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

कंपनी के पास फिलहाल 3 महीने का वेटिंग पीरियड है। यह एक मिडिल-वेट कैटिगरी बाइक है। इसका वजन 147 किलोग्राम है। इंडियन मार्केट में Honda CB300R की टक्कर Bajaj Dominar, KTM 390 Duke और Royal Enfield Classic 350 से होगी। बाइक दो कलर ऑप्शन रेड और मेट ग्रे में उपलब्ध है। बाइक की डिलिवरी मार्च 2019 से शुरू होगी।

Honda CB300R के स्पेसिफिकेशंस
कैफे रेसर स्टाइलिंग से लैस इस बाइक में 286cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल मोटर है जो कि 30 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में 376 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 300 mm का रियर डिस्क ब्रेक है। बाइक के फ्रंट और बैक दोनों हिस्सों में LED लाइट्स दी गई है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 151mm और सीट की हाइट 800mm है।

नियो स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है CB300R
Honda CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड बाइक है। इसे पिछले साल टोक्यों मे शोकेस किया गया था। यह दिखने में काफी हद तक Honda CB1000R जैसी है। होंडा की सीबी लाइन वाली मोटरसाइकल्स में अट्रैक्टिव डिजाइन और मॉडर्न कंपोनेंट्स देखने को मिलते हैं। CB300R में 286cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है जो कि कंपनी ने CBR300R बाइक में दिया है।

इसका पावर आउटपुट 31.5PS / 27Nm है। इसमें नया ट्यूबुलर स्टील फ्रेम, स्टील प्लेट स्विंगआर्म, स्पोर्ट्स अपसाइड फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड अजस्टबल रियर मोनोशॉकर होगा।
भारत में 300सीसी बाइक सेगमेंट काफी तेज बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में BMW G 310 R और G 310 GS बाइक्स हैं, जिन्हें बाद में TVS Apache RR 310 ने फॉलो किया।

हालांकि, इस सेगमेंट में परफॉर्मेंस और प्राइस के संतुलन को साधने में KTM 390 Duke और RC 390 जबर्दस्त परफॉर्म कर रही हैं। अब Honda CB300R के भारत में लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में कॉम्पिटीशन बढ़ जाएगा।