भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 फाइटर प्लेन

636

श्रीनगर। पाकिस्तान के बालाकोट में एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद कश्मीर सीमा में जबर्दस्त तनाव है। बुधवार सुबह पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद वायुसेना ने एक F-16 को मार गिराया। ताजा हालात के बाद कश्मीर का पूरा एयर फील्ड सील कर दिया गया है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बात की और उनसे किसी भी सैन्य कार्रवाई से बचते हुए वर्तमान तनाव को कम करने की प्राथमिकता पर ध्यान देने को कहा। साथ ही पाकिस्तान से उनकी जमीन पर ऑपरेट हो रहे आतंकी ठिकानों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।’

हाइलाइट्स

  • भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी एयरफोर्स का एफ-16 विमान मार गिराया, पाक की सीमा में 3 लाम वैली में जाकर गिरा। ,12:01:48 (IST)
  • जम्मू-कश्मीरःपुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान, भागते वक्त गिराए बम।11:38:37 (IST)
  • भारतीय वायुसेना ने पाक के लड़ाकू विमानो को वापस खदेड़ा, पीओके की तरफ लौटे लड़ाकू विमान। 11:20:09 (IST)
  • जम्मू-कश्मीरः राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान भारतीय सीमा में घुसे। 11:13:29 (IST)