भारतीय रिजर्व बैंक से 13 गुना ज्यादा सोना अमेरिकी सरकार के पास

1227

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वित्त वर्ष 2019 में 52.3 टन सोना खरीदा। इसके साथ ही यह गोल्ड रिजर्व वाले दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया है। फिलहाल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व्स के तहत आरबीआई के पास 612.6 टन सोना है। इसके बावजूद भारत अमेरिकी गोल्ड भंडार से कहीं पीछे है। अमेरिकी रिजर्व बैंक के पास भारतीय रिजर्व बैंक से 13 गुना ज्यादा गोल्ड रिजर्व है। यह डाटा वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने जारी किया है।

गोल्ड होल्डिंग्स (जून, 2019 तक)

रैंकदेश/क्षेत्रटन
1अमेरिका8133
2जर्मनी3368
3अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष2814
4इटली2452
5फ्रांस2436
6रशियन फेडरेशन2183
7चीन1900
8स्विट्जरलैंड1040
9जापान765
10भारत613

चीन के पास भारत से तीन गुना ज्यादा
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रिजर्व बैंक के पास भारतीय रिजर्व बैंक से तीन गुना ज्यादा सोना है। हालांकि यह अमेरिकी रिजर्व बैंक के खजाने से 4 गुना कम है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के डाटा के मुताबिक आरबीआई के कुल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में गोल्ड होल्डिंग की हिस्सेदारी 6.1 फीसदी है। रिजर्व बैंक ने एक साल पहले सोना जमा करना शुरू किया था। इससे पहले बैंक ने नवंबर, 2009 में सोना जमा किया था, जब बैंक ने International Monetary Fund से 200 टन सोना खरीदा था। इन आठ सालों के दौरान बैंक ने सोना जमा नहीं किया।