आईबीए के साथ मांगों पर सहमति होने से बैंकों में कल की राष्ट्रव्यापी हड़ताल टली

168

कोटा। भारतीय बैंक संघ एवं एआईबीईए की सेंट्रल लेबर कमिश्नर के समक्ष आज हुई बैठक में सभी मुद्दे पर सहमति होने से कल यानी शनिवार को होने वाली बैंक हड़ताल टल गई है। कल आम दिनों की तरह ही कार्य होगा। यह जानकारी राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन कोटा के सचिव पदम पाटोदी ने दी।

इसके पहले ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की 19 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार की शाम को 100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंजाब नेशनल बैंक की एरोड्राम सर्किल शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को बैंक कर्मी नेता पीके पाटोदी, ललित गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़, डीके साहू, आरबी मालव, रमेश सिंह, अनिल ऐरन, डीके गुप्ता, पीसी गोयल, आईएल मीणा, मोहम्मद शाहिद, यतीश शर्मा, फैजान अंसारी और राहुल ने संबोधित  किया।

उन्होंने बताया कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस ने अपनी 4 नवंबर को हुई बैठक में 19 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया था। साथ ही हड़ताल के समर्थन में 18 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था ।