बैंकों के विलय के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

1060

कोटा। बैंकों के विलय के विरोध में साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम के अंतर्गत यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने आज शाम देना बैंक की झालावाड़ रोड स्थित शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया।

बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक एवं विजया बैंक के विलय के विरोध मे विचार व्यक्त करते हुए बैंक कर्मी नेताओं अशोक ढल, ललित गुप्ता, संजीव झा, पदम पाटोदी, डी एस साहू,अनिल ऐरन, डी के गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़, रमेश सिंह, रवि कांत शर्मा तथा अधिकारी नेता गजानन्द मीणा ने विलय की कार्यवाही को रोकने की मांग की ।

उन्होंने कहा कि क्योंकि इन बैंकों की अलग अलग कार्य संस्कृति है तथा विलय से ग्राहकों एवं स्टाफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। फोरम के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि प्रदर्शन के पश्चात सभी बैंक कर्मी एवं अधिकारी अंटाघर चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर गए तथा मोमबत्ती जला कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर शहीद हेमराज मीणा तथा पुलवामा के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।