बूंदी बस हादसा/ मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता

601

कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को मेज नदी दुखान्तिका में मृतकों की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री व धारीवाल ने मृतकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना दी।

इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री धारीवाल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता और मृतकों के योग्य बच्चों को कॉलेज तक नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की। साथ ही पालनहार योजना एवं खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलाया जाएगा।विधवा व वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी। बालिका विवाह के लिए अनुदान भी मिलेगा।

धोबी समाज व शहर के सामाजिक संगठनों की ओर से सीएडी ग्राउण्ड में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा, मेज नदी का हादसा हृदयविदारक था। एक घटना में 24 जानें चली गई। गहलोत ने कहा कि मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। इस घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस आघात को सहन करने की परिजनों व समाज को ईश्वर शक्ति प्रदान करे।

मृतकों के परिजनों को कितनी भी राहत दें, जो चले गए उनकी कमी पूरी नहीं हो सकती है। सुख-दुख में सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी। जो घोषणाएं की हैं, उनकी क्रियान्विति में दिक्कत नहीं आए, इसलिए राजकीय आदेश जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धारीवाल ने जो घोषणा की है, वह लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को पहले ही दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 40-40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।