बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 54245 पर, निफ़्टी 16200 से नीचे

0
258

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिला-जुला संकेत मिलने के बाद हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ खुले। बिकवाली के दबाव में फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9:47 बजे 236.72 अंक गिरकर 54,245.12 और निफ़्टी 61.30 अंक लुढ़क कर 16,159.30 पर कारोबार कर रहा है।

उससे पहले अमेरिका बाजार शुक्रवार को सीमित दायरे में कारोबार करते दिखे हैं। डाओ जोंस पर 300 अंक की रेंज में कारोबार हुआ और ये इंडेक्स 50 अंक नीचे बंद हुआ। जून में अमेरिका में 3.7 लाख रोजगार जुड़े और अनुमान 2.5 लाख का था। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने से मना कर दिया, जिसके बाद ट्विटर के शेयर का भाव 5 फीसदी तक फिसला नजर आया है। यूरोपीय बाजारों में मजबूती देखने को मिले हैं। वहीं, सिंगापुर और मलेशिया के बाजार आज बंद रहेंगे। जापान के बाजारों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Nifty में गिरावट देखने को मिल रही है ये इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार करता दिख रहा है। सोमवार को एयरटेल और टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है।