बजट से शेयर बाजार में हाहाकार, 433 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला

1049

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट नहीं भाया है। शुक्रवार को बजट पेश होने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सोमवार टूटकर ही खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.01 अंक (0.09%) कमजोर होकर 39,476.38 पर खुला।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.75 अंक (0.35%) टूटकर 11,770.40 अंक पर खुला। हालांकि, देखते-देखते बाजार में गिरावट बढ़ गई और 9:34 बजे तक सेंसेक्स 432.93 अंक (1.10%) टूटकर 39,080.46 जबकि निफ्टी 128.50 अंक (1.09%) की गिरावट के साथ 11,682.65 पर फिसल गया। हालत यह रही कि सेंसेक्स के 31 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली हो रही थी।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें हीरो मोटोकॉर्प (3.36%), मारुति (3.04%), एलऐंडटी (2.74%), बजाज ऑटो (2.28%), एमऐंडएम (2.09%), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.93%), टाटा मोटर्स (1.87%), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.86%), एसबीआई (1.78%) और कोटक महिंद्रा बैंक (1.71%) टॉप 10 में शामिल रहे।

उधर, निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.38%, मारुति 2.96%, एलऐंडटी 2.71%, बजाज ऑटो 2.45%, गेल 2.24%, एमऐंडएम 2.06%, टाटा मोटर्स 2%,टाइटन 1.89%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.84% और एसबीआई 1.73% टूट चुके थे।

9:41 बजे सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में यस बैंक के भाव 4.08%, एचसीएल टेक के 1.12%, सन फार्मा के 0.79%, आईटीसी के 0.52%, वेदांता के 0.28% और पावर ग्रिड के 0.07% चढ़ गए। वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों में मजबूती आई, उनमें यस बैंक 4.42%, इन्फ्राटेल 1.15%, एचसीएल टेक 1.14%, सन फार्मा 0.79%, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.69%, आईटीसी 0.48%, अडानी पोर्ट्स 0.47%, यूपीएल 0.33%, वेदांता 0.18% और पावर ग्रिड 0.02% तक उछल गए।

बहरहाल, 9:46 बजे तक 401.62 अंक (1.02%) जबकि निफ्टी 113.60 अंक (0.96%) टूटकर क्रमशः 39,111.77 और 11,697.55 पर थे। तब निफ्टी का एक भी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नहीं था। सबसे ज्यादा गिरावट निफअटी पीएसयू बैंक (2.83%) और निफ्टी ऑटो (2.30%) में देखी गई।