बच्चों ने शूटिंग रैंज व तीरंदाजी में दिखाया उत्साह

616

कोटा। एसआर पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरूवार को आयोजित समर कैम्प 2017 के आठवें दिन बच्चों ने शूटिंग रैंज, तैराकी व तीरंदाजी में बडे़ जोश के साथ भाग लिया। एसआर शूटिंग, तीरंदाजी व तैराकी अकादमी, संभाग की एक मात्र अकादमी है, जो हर वर्ग के बच्चों को प्रशिक्षित कर रही है ।

 एसआर अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना कमाल दिखा चुके हैं । इस अकादमी का एक मात्र उद्देश्य है कि वह बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालकर, उनकी प्रतिभा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है । इस अकादमी में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं ।

कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि एसआर पब्लिक स्कूल में हर सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है, जो हमें चाहिए । कोटा के अन्य किसी भी स्कूल में यह सुविधा नहीं है, जो हमें इस विद्यालय में चल रहे समर कैम्प में मिली है ।विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि इन गतिविधियों को सीखकर बच्चों में कुछ नया करने की प्रेरणा इस कैम्प में आकर मिली है।